वैशाली : NH-77 पर सड़क हादसे में दूल्हा समेत 8 घायल, दो की मौत

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर में नेशनल हाइवे 77 पर एक सड़क दुर्घटना में दो बरातियों की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक एक टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार दो बरातियों की घटनास्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 11:09 AM

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर में नेशनल हाइवे 77 पर एक सड़क दुर्घटना में दो बरातियों की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक एक टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार दो बरातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. घायल आठ लोगों में से 6 लोगों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भेज दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद नेशनल हाइवे 77 को जाम कर दिया है.

बताया जा रहा है कि मैजिक में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. अचानक वह पलट गयी और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गये. उसके बाद, पीछे से आ रहे एक बालू लदे ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया. दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में वाहन चालक और दूल्हे का बहनोई शामिल है. जबकि, दूल्हे के पिता की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.

बिहार : हाजीपुर में सड़क हादसे में एक की मौत, 4 घायल