मांगों के समर्थन में डाककर्मियों का धरना

विरोध. डाककर्मी कमलेशचंद्रा रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू कराने की मांग कर रहे हाजीपुर : स्थानीय राजेंद्र चौक स्थित प्रधान डाकघर के परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की हाजीपुर शाखा के तत्वावधान में डाक कर्मियों ने धरना देकर कमलेशचंद्रा रिपोर्ट की कल्याणकारी सिफारिशों को शीघ्र लागू करने की मांग की. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 4:50 AM

विरोध. डाककर्मी कमलेशचंद्रा रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू कराने की मांग कर रहे

हाजीपुर : स्थानीय राजेंद्र चौक स्थित प्रधान डाकघर के परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की हाजीपुर शाखा के तत्वावधान में डाक कर्मियों ने धरना देकर कमलेशचंद्रा रिपोर्ट की कल्याणकारी सिफारिशों को शीघ्र लागू करने की मांग की. संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया. धरना स्थल पर मौजूद डाक कर्मियों ने बताया कि कमलेशचंद्रा रिपोर्ट में ग्रामीण डाक कर्मचारियों के कल्याण को लेकर सिफारिशें की गयी हैं. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी बिहार सर्किल के सहायक सचिव विवेकानंद शर्मा ने कहा कि तमाम कर्मचारी परस्पर एकता के सूत्र में
बंधे रहकर अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष करें. उन्होंने ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों की मांगों और उनके द्वारा किये जा रहे संघर्षों का नैतिक समर्थन किया और साथ ही आंदोलनकारियों की हौसला अफजाई भी की. सहायक सचिव ने कर्मचारी संघों के बीच एकता एवं समन्वय स्थापित रखने की सलाह भी दी. मौके पर मनीष कुमार रंजन,दिलीप कुमार सिंह,सुरेश कुमार सिंह,संजीव कुमार,धर्मेंद्र कुमार,मनोज कैलाश कुमार, सुनील कुमार सिंह,बबिता कुमारी, फुलो देवी, राजीव कुमार सिंह, मुरारी कुमार पांडेय, पारसनाथ, सहायक प्रमंडलीय सचिव ब्रजेंद्र बहादुर सिंह,रामनाथ राय सहित अन्य मौजूद थे. सभा के बाद अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कर्मियों के संघर्ष का समर्थन किया.
वहीं दूसरी ओर धरना स्थल पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की हाजीपुर प्रमंडलीय शाखा के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. शाखा सचिव मणिकांत सिंह ने ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों से एक जुट रहकर अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष करते रहने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version