अवैध वसूली को रोकने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

पातेपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से हो रही नाजायज वसूली रोकने के लिए पातेपुर बीडीओ डाॅ बीएन सिंह ने अनूठी पहल की है. नये वर्ष के साथ प्रतीक्षा सूची के लाभुकों का नाम और क्रम उन्होंने वेबसाइट पर डाल दिया है. इतना ही नहीं, आवास विहीन लोग जनप्रतिनिधि, आवास सहायक, पंचायत सचिव व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 4:49 AM

पातेपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से हो रही नाजायज वसूली रोकने के लिए पातेपुर बीडीओ डाॅ बीएन सिंह ने अनूठी पहल की है. नये वर्ष के साथ प्रतीक्षा सूची के लाभुकों का नाम और क्रम उन्होंने वेबसाइट पर डाल दिया है. इतना ही नहीं, आवास विहीन लोग जनप्रतिनिधि, आवास सहायक, पंचायत सचिव व क्षेत्र के बिचौलियों के

झांसे में नहीं आएं, इसके लिए बीडीओ खुद अपने सरकारी वाहन पर लाउडस्पीकर से गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. बीडीओ ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर बरती जा रही सख्ती के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक, जिनका नाम प्रतीक्षा सूची में भी नहीं है, उन्हें योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर 10 से 15 हजार रुपये वसूले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि, आवास सहायक, पंचायत सचिवों एवं बिचौलिये से सावधान रह कर प्रतीक्षा सूची के अनुसार ही लोगों को आवास लाभ मिल पायेगा. बताते चलें कि नाजायज वसूली के आरोप में बीडीओ ने अब तक आधा दर्जन आवास सहायक व सचिवों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.

मंगलवार को सरकारी वाहन पर लाउड स्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक करते बीडीओ.
पातेपुर बीडीओ डाॅ बीएन सिंह की पहल

Next Article

Exit mobile version