बिहार : वैशाली में ट्रक-कार में भीषण टक्कर, एक की मौत, 4 अन्य घायल

वैशाली : बिहार के वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच- 77 पर ट्रक और कार की टक्कर में एक की मौतहोगयी.जबकि चारअन्य के घायल होने की खबर है. घटना सोमवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र में वारिसपुर पेट्रोल पंप के समीप हुई. मृतक संजीत शर्मा दिल्ली में फर्नीचर व्यवसायी था. घायलों में मृतक की पत्नी संजीता देवी, पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 1:31 PM

वैशाली : बिहार के वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच- 77 पर ट्रक और कार की टक्कर में एक की मौतहोगयी.जबकि चारअन्य के घायल होने की खबर है. घटना सोमवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र में वारिसपुर पेट्रोल पंप के समीप हुई. मृतक संजीत शर्मा दिल्ली में फर्नीचर व्यवसायी था. घायलों में मृतक की पत्नी संजीता देवी, पुत्र संजीव कुमार और पुत्री शिवानी शामिल हैं. एक अन्य घायल राजेश गुप्ता दिल्ली क्राइम ब्रांच में पदस्थापित है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब सभी पटना में आयोजित एक शादी समारोह से मुजफ्फरपुर कार से लौट रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर की ओरसे आ रही एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. भगवानपुर पुलिस ने ट्रक और क्षतिग्रस्त कार को सड़क पर से हटवाया, तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.