बिहार : इंटर परीक्षा में नकल से रोकने पर हाजीपुर में छात्रों ने की पत्थरबाजी

हाजीपुर : बिहारकेहाजीपुरमेंअाजइंटर परीक्षा के दौरान नकल नहीं करने देने के विरोध में परीक्षार्थियों ने जमकरउत्पातमचाया. परीक्षा समाप्त होने के बादछात्रों ने पुलिसबल पर पथराव किया.जबावमें पुलिस को लाठीचार्ज करने के साथही हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.... मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाजीपुर में जीए इंटर स्कूल के बाहर परीक्षार्थियों ने नकल नहीं करने देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 4:39 PM

हाजीपुर : बिहारकेहाजीपुरमेंअाजइंटर परीक्षा के दौरान नकल नहीं करने देने के विरोध में परीक्षार्थियों ने जमकरउत्पातमचाया. परीक्षा समाप्त होने के बादछात्रों ने पुलिसबल पर पथराव किया.जबावमें पुलिस को लाठीचार्ज करने के साथही हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाजीपुर में जीए इंटर स्कूल के बाहर परीक्षार्थियों ने नकल नहीं करने देने के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया और पथराव करने लगे. मामला गंभीरहोता देख पुलिसने कार्रवाई करतेहुए लाठीचार्जकिया.इसदौरान कुछ लोगोंकेघायल होने की भी सूचनाहै. स्थिति को नाजुक होते देख नगर थानाध्यक्ष ने अपनी सर्विस पिस्टल से दो राउंड हवाई फायरिंग की. बाद में हंगामा करने वाले परीक्षार्थी वहां सेभाग निकले.