दूसरी जेल में जाने से बचने के लिए बंदी ने किया खुदकुशी का प्रयास

हाजीपुर : स्थानीय जेल में बुधवार की अहले सुबह एक बंदी ने बाथरूम के अंदर फिनायल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया. तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. खुदकुशी का प्रयास करने वाला बंदी सुभाष कुमार राय हाजीपुर नगर थाने के गांधी आश्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 7:03 AM

हाजीपुर : स्थानीय जेल में बुधवार की अहले सुबह एक बंदी ने बाथरूम के अंदर फिनायल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया. तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. खुदकुशी का प्रयास करने वाला बंदी सुभाष कुमार राय हाजीपुर नगर थाने के गांधी आश्रम मोहल्ले का है. नगर थाने की पुलिस ने लगभग दो वर्ष पूर्व उसे गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

हालांकि, पुलिस के अनुसार बंदी ने खुदकुशी नहीं बल्कि दूसरे जेल में शिफ्ट किये जाने से बचने के लिए यह कदम उठाया था. हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि दूसरे जेल में शिफ्ट होने से बचने के लिए ही उसने बुधवार की अहले सुबह खुद को बाथरूम में बंद कर फिनायल पी ली थी.
वह खतरे से बाहर है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं एसपी गौरव मंगला ने बताया कि हाजीपुर जेल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से 13 बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की अनुशंसा की गयी थी. सभी को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.