हाजीपुर में कांग्रेस नेता की हत्या आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

पुलिस पर की रोड़ेबाजी वाहनों को भी तोड़ा हाजीपुर (वैशाली) : नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड में शनिवार की अहले सुबह लगभग 6.15 बजे युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृत राकेश यादव नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर मोहल्ला निवासी पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 8:20 AM
पुलिस पर की रोड़ेबाजी वाहनों को भी तोड़ा
हाजीपुर (वैशाली) : नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड में शनिवार की अहले सुबह लगभग 6.15 बजे युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृत राकेश यादव नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर मोहल्ला निवासी पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र राय के पुत्र थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर में जमकर उपद्रव मचाया. कई जगहों पर आगजनी कर रास्ते को जाम कर दिया. पुलिस पर रोड़ेबाजी कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, राकेश बाइक से सिनेमा रोड स्थित वी-फिटनेस जिम के समीप पहुंचे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने पांच गोलियां चलायी. राकेश के सीने और सिर में गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इधर, कांग्रेस नेता की हत्या की खबर सुन हजारों की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गये.
घटना से आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसपी आवास का घेराव कर दिया.
उग्र लोगों ने शहर के गांधी चौक, राजेंद्र चौक सहित मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की. घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उग्र लोगों ने रोड़ेबाजी कर पुलिस के तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान शहर में अफरा-तफरी मची रही. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठियां चटकायीं. लगभग चार घंटे बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. तनाव को देखते हुए पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हंगामा और तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रभाष सिंह चौहान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
कांग्रेस नेता की हत्या पर जताया रोष
पटना. युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार यादव की हत्या की नेताओं ने निंदा की़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में विधि–व्यवस्था खत्म हो गयी है. पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सहित अन्य नेता उनके परिजनों को सांत्वना दी.
खगड़िया में मुखिया को मारी गोली, मौत
खगड़िया : अलौली थाना क्षेत्र की हथवन पंचायत के मुखिया लालो यादव को सतघट्टा गांव में हनुमान मंदिर के समीप शनिवार की सुबह अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. जख्मी मुखिया को इलाज के लिए बेगूसराय जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने अलौली शहरबन्नी पथ को हथवन के समीप सड़क जाम कर दी.
डीएसपी आलोक रंजन ने लोगों को समझाया, जिसके बाद जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार, हथवन पंचायत के मुखिया लालो यादव भाई के साले अर्जुन यादव के साथ सतघट्टा हनुमान मंदिर जा रहे थे. शनिवार की सुबह नौ बजे हनुमान मंदिर के पास दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.