मुथूट इनेंस से लूटे गये सोने में अबतक नौ किलो सोना बरामद

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित मुथूट फाइनेंस की शाखा बीते 23 नवंबर को लगभग 10 से 12 की संख्या में आये अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मुथूट फाइनेंस कर्मियों को पिस्टल के बल पर बंधक बना कर 51 किलो सोना लूट कर फरार हो गये थे.... जिले में पहली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 7:55 AM

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित मुथूट फाइनेंस की शाखा बीते 23 नवंबर को लगभग 10 से 12 की संख्या में आये अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मुथूट फाइनेंस कर्मियों को पिस्टल के बल पर बंधक बना कर 51 किलो सोना लूट कर फरार हो गये थे.

जिले में पहली बार इतनी बड़ी लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी थी. अपराधियों को पकड़ने के लिए आइजी के नेतृत्व में एसआइटी, एसटीएफ,व जिले के कई थाने की पुलिस को लगातार छापेमारी कर रही थी. लूट की घटना के एक सप्ताह के अंदर ही टीम ने गुप्त सूचना व मोबाइल सर्विलांस के आधार पर मुथूट फाइनेंस से 51 किलो सोना लूट मामले में पुलिस ने लूट की घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस को उनके पास से लूट की घटना में इस्तेमाल किये गये बाइक और मुथूट फाइनेंस से जुटे कुछ कागजात भी बरामद कर लिया था. पकड़े गये दोनों अपराधियों की निशानदेही पर मुथुट फाइनेंस से लूटे गये 51 किलो सोने में अब तब नौ किलो सोना व लूट की घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
10 दिसंबर को मुथूट फाइनेंस से लूटी गयी सोना लूट कांड में पुलिस को पहली सफलता लगी थी. पुलिस ने लूटे गये सोने में से चार किलो सोना के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही लूट की घटना में शामिल एक अपराधी की मां व उसके पत्नी को लूटे गये सोना छिपाने व अपराधी को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.
– 13 दिसंबर को टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोकुला गांव निवासी मुकुल को गिरफ्तार कर किया था. पुलिस ने उसके निशानदेही पर उसके घर के पीछे से जमीन के अदंर छिपा कर रखे गये तीन किलो 92 ग्राम सोना बरामद किया था.
26 दिसंबर को पुलिस ने लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उसके निशानदेही पर उसके बथान से जमीन के अंदर छिपा कर रखा गया एक किलो आठ सौ ग्राम सोना बरामद कर लिया.