पोखर व तालाबों का सौंदर्यीकरण नहीं

लालगंज नगर : सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पोखर व तालाबों को अतिक्रमणमुक्त करा कर उसके सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है. लेकिन लालगंज प्रखंड में पोखर व तालाबों की सूरत संवरने का नाम नहीं रही है.... सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में 114 सरकारी व गैरसरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 7:54 AM

लालगंज नगर : सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पोखर व तालाबों को अतिक्रमणमुक्त करा कर उसके सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है. लेकिन लालगंज प्रखंड में पोखर व तालाबों की सूरत संवरने का नाम नहीं रही है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में 114 सरकारी व गैरसरकारी तालाब हैं. यहां 88 सरकारी व 26 गैरसरकारी तालाब हैं. आठ तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. छह तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अतिक्रमणकारियों को दो माह पूर्व नोटिस दिया गया था.
प्रखंड क्षेत्र में पोखर व तालाबों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की बात करें तो अभी तक प्रखंड में एक भी पोखर व तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत खरौना पंचायत स्थित वार्ड एक में खरौना पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए बीते 26 अक्टूबर को कार्य प्रारंभ का शिलापट्ट लगाया गया था.
लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 12 लाख 32 हजार 700 रुपये की लागत का शिलापट्ट यहां लगाया गया था. लेकिन दो माह बाद भी पोखर की सूरत नहीं संवर सकी. खरौना पंचायत के वार्ड नंबर एक की सदस्या गीता देवी के पति अवधेश सिंह ने बताते हैं कि पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग दो महीने पूर्व शिलापट्ट तो लगाया गया, लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ.
अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह बताते हैं कि अतिक्रमण हटा कर सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किया जा रहा है. जल्द ही सभी पोखर व तालाबों को अतिक्रमणमुक्त करा कर उसका जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया जायेगा है.