महनार में नौ पुराने चहेरों पर भरोसा
महनार : प्रखंड में पैक्स चुनाव में पुराने चेहरों का ही दबदबा रहा, देर रात सभी परिणाम घोषित कर दिये गये. 13 पैक्सों के अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में 9 निवर्तमान अध्यक्षों पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया, नौ पुराने चेहरे फिर से चुनाव जीत गये. इस चुनाव में चार नये चेहरों को भी […]
महनार : प्रखंड में पैक्स चुनाव में पुराने चेहरों का ही दबदबा रहा, देर रात सभी परिणाम घोषित कर दिये गये. 13 पैक्सों के अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में 9 निवर्तमान अध्यक्षों पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया, नौ पुराने चेहरे फिर से चुनाव जीत गये. इस चुनाव में चार नये चेहरों को भी अध्यक्ष पद पर जीत मिली, जिसके अनुसार करनौति पैक्स के अध्यक्ष पद पर रूपेश कुमार, सरमस्तपुर पैक्स के अध्यक्ष पद पर संजय कुमार राय, देढ़पुरा पैक्स के अध्यक्ष पद पर सुजीत कुमार उर्फ डब्लू, हसनपुर उतरी पैक्स के अध्यक्ष पद पर रवींद्र कुमार सिंह उर्फ कारा सिंह, वासुदेवपुर चंदेल पैक्स के अध्यक्ष पद पर कुमार राकेश रंजन, चमरहरा पैक्स के अध्यक्ष पद पर धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरू भाई, महमदपुर पैक्स के अध्यक्ष पद पर निर्भय कुमार राय, पहाड़पुर बिशनपुर पैक्स के अध्यक्ष पद पर ब्रजकिशोर सिंह, गोरिगामा पैक्स के अध्यक्ष पद पर विनोद प्रसाद, अल्लीपुर पैक्स के अध्यक्ष पद पर उपेंद्र प्रसाद सिंह व सदस्य से रत्नेश कुमार सिंह, लावापुर महनार पैक्स के अध्यक्ष पद पर पंकेश कुमार राय, लावापुर नारायण पैक्स के अध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार राय एवं हसनपुर दक्षिणी पैक्स के अध्यक्ष पद पर कार्तिक सिंह ने जीत दर्ज किया.
