युवक की हत्या के बाद कोहराम

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र गुदरी रोड निवासी एक युवक का शव बीते रविवार की देर रात पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर पाया गया. मृतक की पहचान पंकज कुमार (38) नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड निवासी स्व भोला चौधरी का पुत्र था.... इधर पंकज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 7:00 AM

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र गुदरी रोड निवासी एक युवक का शव बीते रविवार की देर रात पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर पाया गया. मृतक की पहचान पंकज कुमार (38) नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड निवासी स्व भोला चौधरी का पुत्र था.

इधर पंकज का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा घर पर कोहराम मच गया. आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. मृतक की पत्नी और घर के अन्य सदस्यों को रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी के चीत्कार से आसपास के लोगों की आंखें भी नमन हो गयी.
बाइक से बाजार के लिए निकाला था पंकज:मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को लगभग तीन बजे बाइक से बाजार के लिए निकाला था. लगभग छह बजे शाम को परिजनों ने जब फोन किया तो बस कुछ देर में आता हूं कह कर फोन काट दिया.
लेकिन काफी देर के बाद भी जब पंकज घर नहीं लौटे तो फिर जब परिजनों ने फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आ रहा था. देर रात दीदारगंज थाने की पुलिस ने पंकज का फोन रिसीव किया और बताया कि एक शव दीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर पाया गया था.
इसके पास से यह मोबाइल भी बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पंकज के परिजन आनन-फानन में दीदारगंज पहुंचे कर शव की पहचान की. अपराधियों ने उसकी हत्या ईंट-पत्थर से कुचलकर की थी. पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.