भगवानपुर में शिक्षक पुत्र की हत्या, आक्रोश बढ़ा

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरपुर कस्तुरी गांव निवासी राकेश सिंह के 15 वर्षीय पुत्र की अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने उसके शव को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के समीप फेंक दिया. घटना सोमवार की देर शाम की बतायी गयी है.... इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 7:00 AM

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरपुर कस्तुरी गांव निवासी राकेश सिंह के 15 वर्षीय पुत्र की अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने उसके शव को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के समीप फेंक दिया. घटना सोमवार की देर शाम की बतायी गयी है.

इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अमन की हत्या की जानकारी मिलते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब चार बजे घर अमन से निकला था. जब देर शाम तक वह घर वापस लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान अमन गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के समीप अचेता अवस्था में गिरा हुआ मिला. परिजनों ने इसकी सूचना भगवानपुर पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अमन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर पहुंची. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्चे के पेट पर सिर्फ जख्म का निशान दिख रहा था. चिकित्सकों द्वारा बच्चे को मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी. अमन की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.