बिहार : कोहरे के कारण रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, देखें पूरी सूची

हाजीपुर: कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 16 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया. जबकि, 1 जोड़ी ट्रेन का आंशिक समापन/प्रारंभ, 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से तथा 19 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2019 7:55 PM

हाजीपुर: कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 16 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया. जबकि, 1 जोड़ी ट्रेन का आंशिक समापन/प्रारंभ, 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से तथा 19 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है.

दिनांक 16.12.2019 से 31.01.2020 तक पूर्णतः रद्द ट्रेनें
1 .गाड़ी संख्या 12873 – हटिया-आनंद विहार ट्रेन को दिनांक 16 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
2.गाड़ी संख्या 12874- आनंद विहार-हटिया ट्रेन को 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
3. .गाड़ी संख्या 22857 सांतरागाछी-आनंद विहार ट्रेन को 16 दिसंबर से 27 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
4 . गाड़ी संख्या 22585 आनंद विहार-सांतरागाछी ट्रेन को 17 दिसंबर से 28 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
5 . गाड़ी संख्या 14003 नई दिल्ली-मालदा टाउन ट्रेन को 19 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
6 .गाड़ी संख्या 14004 मालदा टाउन-नई दिल्ली ट्रेन को 21 दिसंबर से 1 फरवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
7. गाड़ी संख्या 11106 झांसी-कोलकाता ट्रेन को 20 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
8. गाड़ी संख्या 11105 कोलकाता-झांसी ट्रेन को 22 दिसंबर से 2 फरवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
9. गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी-सिंगरौली ट्रेन को 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
10. गाड़ी संख्या 13346 सिंगरौली-वाराणसी ट्रेन को 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
11. गाड़ी संख्या 23345 चोपन-शक्तिनगर ट्रेन को 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
12. गाड़ी संख्या 23346 शक्तिनगर-चोपन ट्रेन को 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1.16 दिसंबर से 27 जनवरी 2020 तक मथुरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आगरा कैंट से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी मथुरा और आगरा कैंट बीच रद्द रहेगी.
2. 20 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी आगरा कैंट और मथुरा बीच रद्द रहेगी.

Next Article

Exit mobile version