वैशाली : थाने से दो अपराधी हुए फरार, एक गिरफ्तार

भगवानपुर (वैशाली) : थाने से चौकीदार को धक्का देकर दो बदमाश बुधवार की दोपहर भाग निकले. पुलिस ने एक बदमाश को तो खदेड़ कर पकड़ लिया, लेकिन दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पकड़ा गया बदमाश महनार थाना क्षेत्र के सुरेंद्र राय का पुत्र राजेश राय तथा भाग निकलने में सफल रहा बदमाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 8:58 AM

भगवानपुर (वैशाली) : थाने से चौकीदार को धक्का देकर दो बदमाश बुधवार की दोपहर भाग निकले. पुलिस ने एक बदमाश को तो खदेड़ कर पकड़ लिया, लेकिन दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पकड़ा गया बदमाश महनार थाना क्षेत्र के सुरेंद्र राय का पुत्र राजेश राय तथा भाग निकलने में सफल रहा बदमाश हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा निवासी सुनील राय का पुत्र विशाल राय बताया गया है.

दोनों बदमाशों को भगवानपुर थाने की पुलिस ने डीआइयू से मिली सूचना के आधार थाना क्षेत्र के मुर्गिया चौक से हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों बदमाशों के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा सकते में आ गयी. चुनाव ड्यूटी पर क्षेत्र में निकले थानाध्यक्ष थाना पहुंच गये. मुजफ्फरपुर आइजी गणेश कुमार, एसपी जगुनाथ रेड्डी, समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये.