हादसे में मां की मौत, बेटा जख्मी

सराय : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सदर थाना क्षेत्र के एकारा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका 40 वर्षीय फुलिया देवी एकारा गांव के टून्नू महतो की पत्नी थी.... यह घटना तब घटी जब वह अपने 14 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 6:44 AM

सराय : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सदर थाना क्षेत्र के एकारा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका 40 वर्षीय फुलिया देवी एकारा गांव के टून्नू महतो की पत्नी थी.

यह घटना तब घटी जब वह अपने 14 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के साथ मवेशी का दाना लेकर गांव के ही प्लाइ फैक्टरी के समीप स्थित बथान में जा रही थी. महिला को टक्कर मारने के बाद बोलेरो का चालक गाड़ी लेकर हाजीपुर की ओर भाग निकला. इस घटना में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी उसके पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 को एकारा गांव के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सराय और सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी मुआवजे की मांग पर अड़ गये.
बाद में लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय मुखिया मंटु महतो की पहल पर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. साथ ही मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत आर्थिक सहायता की. लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.