दुबई के आबूधाबी में कटेया के युवक की मौत

कटेया : स्थानीय थाने के जयसौली गांव के एक मजदूर की मौत खाड़ी देश में हो गयी. मृत युवक नाटा गोड़ का 32 वर्षीय पुत्र संतोष गौड़ था. संतोष परिवार की स्थिति में सुधार को लेकर मजदूरी करने के लिए आठ माह पूर्व खाड़ी देश दुबई के आबूधाबी में गया था. वहां वह ग्रैंड टेक्निकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 8:34 AM

कटेया : स्थानीय थाने के जयसौली गांव के एक मजदूर की मौत खाड़ी देश में हो गयी. मृत युवक नाटा गोड़ का 32 वर्षीय पुत्र संतोष गौड़ था. संतोष परिवार की स्थिति में सुधार को लेकर मजदूरी करने के लिए आठ माह पूर्व खाड़ी देश दुबई के आबूधाबी में गया था. वहां वह ग्रैंड टेक्निकल सर्विस नामक कंपनी में पाइप फिटर वेल्डर का काम कर रहा था. शारदा देवी बेटे व उर्मिला देवी पति की मौत की सूचना मिलते ही बेहोश हो गयी.

शनिवार की सुबह ड्यूटी जाने से पहले उसने परिजनों से बात की थी. इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में डूब गया है. पिता नाटा गोड़ बुढ़ापे की लाठी टूट जाने से सदमे में हैं. मृतक के चार बच्चों में बड़ी बेटी खुशबू कुमारी व चांदनी कुमारी पिता के लिए दहाड़ मार कर रो रहे थे. संतोष परिवार का एक कमाऊ सदस्य था.