महिला के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया इन्कार q

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना को लेकर पुलिस ने साफ इन्कार करते हुए घटना को अफवाह बताया. सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने रविवार की देर शाम सदर थाना में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि महिला के साथ गैंगरेप नहीं हुई थी. बीते चार दिसबंर को बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 8:33 AM

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना को लेकर पुलिस ने साफ इन्कार करते हुए घटना को अफवाह बताया. सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने रविवार की देर शाम सदर थाना में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि महिला के साथ गैंगरेप नहीं हुई थी. बीते चार दिसबंर को बिहार शरीफ की रहने वाला एक महिला लगभग दस बजे ट्रेन से हाजीपुर स्टेशन उतरी थी.

घर जाने क्रम ऑटो पकड़ने के दौरान सकुलेर्टिंग एरिया के समीप कुछ बदमाशों ने उसे रोक कर उसके पास से कान का बाली और लगभग 15 हजार रुपये छीन लिये थे. जिसकी शिकायत महिला ने हाजीपुर जीआरपी थाने में की थी, मगर जीआरपी ने पीड़िता को सदर थाना भेज दिया था. पीड़िता को महिला थाना प्रभारी व सदर थाने की पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी थी.
जहां उसका इलाज किया गया और वहीं पर महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता का बयान भी लिया था. पीड़िता द्वारा दिये गये बयान में चार से पांच की संख्या में आये बदमाशों द्वारा छिनतई का मामला दर्ज कराया था. उसने अपने साथ गैंगरेप की बात नहीं की थी. जिसके बाद महिला के बयान पर मामला भी दर्ज किया गया था.
न्यायालय में भी पीड़िता ने घटना की पुष्टि नहीं की
सदर एसडीपीओ ने बताया कि रविवार को एक दैनिक अखबार में जब उस महिला के साथ गैंगरेप की खबर छपने का मामला सामने आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में महिला थाना की पुलिस, सदर थाने की पुलिस और नगर थाने की पुलिस को शामिल किया गया.
टीम पीड़िता के घर जाकर जांच -पड़ताल की. टीम के पूछे जाने पर टीम के सामने भी पीड़िता ने गैंगरेप की पुष्टि नहीं की. जिसके बाद पीड़िता को हाजीपुर न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने बयान के लिए भी लाया गया. जहां मजिस्ट्रेट के सामने दिये गये बयान में पीड़िता ने गैंगरेप की बात से इन्कार किया है.