कल मिलेगा अपराजिताओं के हौसले को सम्मान

हाजीपुर : प्रभात खबर अपराजिता महिला सम्मान समारोह का आयोजन 20 नवंबर बुधवार की शाम हाजीपुर अक्षयवट राय स्टेडियम में किया जा रहा है. अपराजिता महिला सम्मान समारोह में सुरों की महफिल भी सजेगी. विपरीत परिस्थितियों में अपने संघर्ष और हौसले के दम खुद को एक मुकाम पर स्थापित करने वाली और समाज के सामने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 19, 2019 6:39 AM

हाजीपुर : प्रभात खबर अपराजिता महिला सम्मान समारोह का आयोजन 20 नवंबर बुधवार की शाम हाजीपुर अक्षयवट राय स्टेडियम में किया जा रहा है. अपराजिता महिला सम्मान समारोह में सुरों की महफिल भी सजेगी. विपरीत परिस्थितियों में अपने संघर्ष और हौसले के दम खुद को एक मुकाम पर स्थापित करने वाली और समाज के सामने नजीर पेश करने वाली अपराजिताओं को प्रभात खबर परिवार की ओर से सम्मानित किया जायेगा.

प्रभात खबर अपराजिता महिला सम्मान समारोह में इस बार खेल, समाजसेवा, साहित्य, शिक्षा, खेतीबाड़ी, गीत-संगीत आदि की दुनिया में विपरीत परिस्थितियों व समाज में फैली तमाम तरह की रूढीवादी परंपराओं से संघर्ष करते हुए अपने हौसले के दम पर खुद की पहचान स्थापित करने वाली और अपने संघर्ष व मेहनत के बल पर समाज में नजीर पेश करने वाली अपराजिताओं को मंच से सम्मान दिया जायेगा. इस सम्मान समारोह में चार चांद लगाने के लिए इंडियन आइडल फेम कलाकार पूजा चटर्जी व जीटीवी सारेगामा फेम पार्थ साहा आ रहे हैं.

अपराजिता सम्मान समारोह के ये हैं सहयोगी

सामाजिक सरोकार से जुड़े इस आयोजन को साकार करने में महिंद्रा ट्रैक्टर के अधिकृत विक्रेता वैशाली कृषि केंद्र, दिग्घीकलां, हाजीपुर, हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता प्रेम कुमार यादव, सत्यनारायण सिंह कॉम्प्लेक्स, मड़ई रोड, हाजीपुर स्थित आदर्श हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, लालगंज विधानसभा क्षेत्र से राजन कुमार साह (राजन कुंद्रा), हाजीपुर-एनएच 22 पर भगवानपुर स्थित डॉ सीवी रमण यूनिवर्सिटी, शहर में शेरा टाइल्स शोरूम श्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सह भाजपा क्रीड़ा मंच के जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार (विक्की), विद्या आश्रम क्लासेज, हाजीपुर, देवचंद कॉलेज, हाजीपुर, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, हाजीपुर, लक्ष्य क्लासेज, हाजीपुर, मेंटर एसबीएम, संत जोसेफ स्कूल, महुआ, राजद नेता सह वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार निराला और आरएस पब्लिक स्कूल, गांधी

Next Article

Exit mobile version