वैशाली : बैंककर्मी को गोली मारकर हत्या, बाइक व रुपये लूटे

गया शहर के चांद चौरा मोहल्ला का रहनेवाला था विनीत... लालगंज (वैशाली) : लूटपाट के दौरान अपराधियों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र में हरौली गांव के पास शनिवार की देर शाम एक बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. वह हाजीपुर से लालगंज बाइक से जा रहा था. मृत विनीत कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 7:24 AM

गया शहर के चांद चौरा मोहल्ला का रहनेवाला था विनीत

लालगंज (वैशाली) : लूटपाट के दौरान अपराधियों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र में हरौली गांव के पास शनिवार की देर शाम एक बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. वह हाजीपुर से लालगंज बाइक से जा रहा था.

मृत विनीत कुमार के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान गया शहर के चांद चौरा मुहल्ला निवासी त्रिपुरारी प्रसाद के पुत्र के रूप में हुई है. अपराधियों ने बाइक व रुपये भी लूट लिये. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपराधी कितनी की संख्या में थे. जानकारी के अनुसार, विनीत कुमार एचडीएफसी बैंक की लालगंज शाखा में कार्यरत था. शनिवार की शाम वह हाजीपुर से लालगंज लौट रहा था.

इसी दौरान अपराधियों ने बैंककर्मी की बाइक और रुपये लूट लिये. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बैंककर्मी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जुट गये और घटना के विरोध में सड़क जाम कर दी. एसपी डाॅ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मृतक बैंककर्मी था.