चाचा ने किया दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने आरोपित को पीटा

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में चाचा ने रिश्ते को तार-तार करते हुए आठ वर्षीया भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची किसी तरह जान बचा कर भाग निकाली और घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी. पीड़ित के परिजनों ने मंगलवार को गांव वालों को इसकी जानकारी दी. इस कुकृत्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 1:29 AM
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में चाचा ने रिश्ते को तार-तार करते हुए आठ वर्षीया भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची किसी तरह जान बचा कर भाग निकाली और घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी.
पीड़ित के परिजनों ने मंगलवार को गांव वालों को इसकी जानकारी दी. इस कुकृत्य की जानकारी मिलते ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और आरोपित चाचा को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी.
इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर शांत कराया और आरोपित को हिरासत में लेकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. लोगों की पिटाई से जख्मी आरोपित का पुलिस हिरासत में इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार को बच्ची जब घर में अकेली थी, उसी वक्त आरोपित ने घर में घुस कर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बच्ची किसी तरह उसके चंगुल से बचकर भाग निकली. माता-पिता के घर पहुंचने पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी.