चोरी के आरोपित नाबालिग को बंधक बनाकर गांव में नंगा घुमाया

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में भीड़ का एक बार फिर क्रूर और अमानवीय चेहरा देखने को मिला. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के पहाड़पुर तोई गांव में एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पकड़ कर उसके हाथ-पैर बांध कर न केवल पिटाई की गयी, बल्कि उसके कपड़े खोल नंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 7:28 PM

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में भीड़ का एक बार फिर क्रूर और अमानवीय चेहरा देखने को मिला. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के पहाड़पुर तोई गांव में एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पकड़ कर उसके हाथ-पैर बांध कर न केवल पिटाई की गयी, बल्कि उसके कपड़े खोल नंगा करने के बाद उसे गांव में घुमाया गया. यहीं नहीं गांव के कुछ युवकों ने इस घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया. आश्चर्य तो यह है कि जिस समय बच्चे की पिटाई की जा रही थी, उस समय कुछ लोग नाबालिग को बचाने का प्रयास नहीं कर पिटाई का वीडियो बनाने में मशगूल रहे.

सूचना मिलने के बाद सहदेई ओपी की पुलिस वहां पहुंची और भीड़ के चंगुल से नाबालिग को निकाल कर अपनी सुरक्षा में लिया. इस संबंध में थाने में एक आवेदन दिया गया है. पहाड़पुर तोई गांव निवासी अल्लाउद्दीन ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उसके गांव के नाबालिग ने उसकी दुकान में शुक्रवार की रात चोरी की घटना को अंजाम देते रंगेहाथ पकड़ा गया. उसे रात में घर में रखा गया. सुबह में उसके गांव के ही मो़ सकुर वहां पहुंचा और आरोपित का हाथ-पैर बांध कर उसका वीडियो बनाया. इसके बाद उसका कपड़ा उतार कर उसे गांव में नंगा घुमाते हुए वायरल कर दिया.

आवेदन के आधार पर पुलिस ने वीडियो वायरल करने के आरोप में मो सकुर को भी हिरासत में ले लिया. इस संबंध में सहदेई ओपी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि चोरी करने का आरोपित और वीडियो बनाने वाला दोनों ही नाबालिग है. दोनों को हिरासत में लिया गया. इसके बाद बिदुपुर चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना देते हुए पुलिस अभिरक्षा में दोनों नाबालिग को चाइल्ड लाइन भेज दिया गया.