बिहार में शराब की 539 पेटियां बरामद, 8 गिरफ्तार

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर जिले में पुलिस ने भारत में निर्मित विदेशी शराब की 539 पेटियां एक ट्रक से बरामद की हैं. इसके साथ ही पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जो राज्य में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध है […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 1, 2018 7:58 PM

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर जिले में पुलिस ने भारत में निर्मित विदेशी शराब की 539 पेटियां एक ट्रक से बरामद की हैं. इसके साथ ही पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जो राज्य में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध है और नये साल के जश्न को देखते हुए पुलिस एवं आबकारी अधिकारी राज्य में शराब की तस्करी पर नजर रख रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कल रात वैशाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर मंसूरपुर गांव के पास एक ट्रक को पकड़ा जो पंजाब में गुरदासपुर से आ रहा था. पुलिस ने 4744 लीटर शराब बरामद की, जो 539 पेटियों में थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. आरोपियों से करीब सात लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन बरामद कियेगये हैं.

Next Article

Exit mobile version