बिहार : अगलगी में एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जल कर मौत

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना अंतर्गत अनवरपुर गांव में शुक्रवार की देर रात लगी भयंकर आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 11:40 AM

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना अंतर्गत अनवरपुर गांव में शुक्रवार की देर रात लगी भयंकर आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी, देर रात होने की वजह से दमकल की गाड़ियां भी देर से पहुंची, तब तक दादा, दादी सहित पोती की मौत हो चुकी थी. बाद में किसी तरह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. उसके बाद देखा गया, तो घर के अंदर मौजूद तीनों लोग जल कर मर चुके थे.

सराय थाना प्रभारी रमण कुमार और अनवरपुर पंचायत के सरपंच अविनाश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. तीनों शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गयी है. घटना की सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों में रमेश महतो की मां सुदमिया देवी, पुत्र मनीष कुमार(13) और पुत्री चांदनी कुमारी(8) शामिल हैं. कुहासे और शीतलहर की वजह से फायर बिग्रेड की टीम को भी आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कड़ाके की ठंड के बीच हुई इस अग्निकांड ने इलाके में सबको चौका का रख दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-
बिहार की राजनीति में तूफान, कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं कई नेता