वास्कोडिगामा एक्सप्रेस दुर्घटना में हाजीपुर का राजकुमार घायल

राजापाकर : भलुई पंचायत के पचई मुबारक ग्राम निवासी नगीना दास के 28 वर्षीय पुत्र राजकुमार दास शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मानिकपुर में ट्रेन दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गये. ज्ञात हो कि राज कुमार दास गोवा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. कंपनी से छुट्टी लेकर वे वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से अपने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 25, 2017 4:27 AM

राजापाकर : भलुई पंचायत के पचई मुबारक ग्राम निवासी नगीना दास के 28 वर्षीय पुत्र राजकुमार दास शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मानिकपुर में ट्रेन दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गये. ज्ञात हो कि राज कुमार दास गोवा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. कंपनी से छुट्टी लेकर वे वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से अपने घर आ रहे थे. उत्तर प्रदेश के मानिकपुर में आज उक्त एक्सप्रेस ट्रेन के शुक्रवार की सुबह चार बजे पटरी से उतर जाने के कारण अनेक लोग घायल हो गये हैं,

जिसमें राज कुमार दास भी शामिल हैं. मानिकपुर हॉस्पिटल से अस्पताल कर्मियों ने घायल अवस्था में राजकुमार दास से परिजनों को पचई मुबारक बात करवाया. घटना की जानकारी सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया. उनके घर के परिजन मां मीना देवी, पिता नगीना दास, चचेरा भाई रंजीत कुमार एवं भाई सुजीत कुमार आज सुबह घटना की जानकारी होते ही छह बजे घटनास्थल को रवाना हो गये. वहीं मोबाइल पर अस्पताल कर्मियों ने बताया कि वह बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. उनके पैर, हाथ, शर में काफी जख्म है.

लेकिन हल्का-फुल्का लोगों से बात कर रहे हैं. परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने पर ही विशेष जानकारी प्राप्त हो सकेगी. राज कुमार दास दो भाई हैं. भाइयों में सबसे बड़े हैं. दो साल पहले उनकी शादी हुई है. परिजन मोबाइल पर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. वे महादलित है एवं बेहद गरीब परिवार से आते हैं.

Next Article

Exit mobile version