डाकबंगला रोड के समीप मिला अधेड़ का शव
हाजीपुर : स्थानीय डाकबंगला रोड स्थित देना बैंक के सामने सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने के बाद वहां कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्थानीय लोग व पुलिस दोनों को इस बात ने कई घंटे तक परेशान रखा कि अधेड़ की मौत कैसे हुई और यहां उसका शव […]
हाजीपुर : स्थानीय डाकबंगला रोड स्थित देना बैंक के सामने सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने के बाद वहां कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्थानीय लोग व पुलिस दोनों को इस बात ने कई घंटे तक परेशान रखा कि अधेड़ की मौत कैसे हुई और यहां उसका शव कैसे पहुंचा. प्रथम दृष्टया पुलिस को भी हत्या की आशंका बनी रही.
बाद में पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आयी कि अधेड़ की मौत ट्रेन से गिर कर हुई थी. जीआरपी पुलिस ने ट्रेन से गिर कर उसके गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की और बताया कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद अधेड़ को एक रेल यात्री के साथ इलाज के लिए रिक्शा से सदर अस्पताल भेजा गया था. जीआरपी पुलिस का कहना है कि जिस यात्री के साथ उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया था. उसने जीआरपी को बताया था कि उसे सदर अस्पताल पहुंचा कर वह वापस इसकी सूचना देने वहां पहुंचा है.
शव मिलने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और काफी देर तक वहां रही. काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी वहां जुटी रही. शव को देखने के बाद भीड़ में शामिल लोगों के बीच उसकी हत्या कर फेंके जाने की चर्चा हो रही थी.
