Bihar: ‘जब नीतीश कुमार पर RJD से प्रहार हुए, केवल मैं ही बोला..’ उपेंद्र कुशवाहा का JDU नेताओं पर बड़ा हमला

बिहार में जदयू के अंदर उथल-पुथल मचा हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये जदयू के बड़े नेताओं पर सवाल खड़ा किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2023 12:09 PM

बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच जदयू के अंदर ही उथल-पुथल मचा हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों सुर्खियों में हैं. जदयू के कमजोर होने के दावे और इसे लेकर जदयू में चल रही बयानबाजी के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी ही पार्टी में शीर्ष नेताओं पर सवाल खड़े कर दिए. कुशवाहा ने नीतीश कुमार के खिलाफ चल रही बड़ी साजिश का दावा किया है.

नीतीश कुमार को मजबूत करने की जरूरत

उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिये जदयू के शीर्ष नेताओं पर हमला बोला. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को मजबूत करने की जरूरत है. उन्हें कमजोर करने की साजिश चल रही है. कहा कि जब हाल में उनके नेता नीतीश कुमार के ऊपर राजद की ओर से गलतबयानी की जा रही थी तब मेरे अलावा कोई भी नेता विरोध में क्यों नहीं उतरा.

जदयू नेताओं पर सवाल 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं हमेसा नीतीश कुमार के साथ खड़ा रहा हूं. उनके खिलाफ कोई गलत बयानी करे तो खुलकर उसका विरोध करता हूं. जब राजद के नेताओं ने लगातार अभद्र टिप्पणी की तो हमारी पार्टी के नेता लोग चुप कैसे रह गये. एक मैं ही खुलकर बोलता रहा.

नेता को कमजोर करने की कोशिश

कुशवाहा ने कहा कि ये साजिश चल रही है नेता को कमजोर करने की. और उन्हें ऐसा लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा ही सिर्फ विरोध में उतरता है तो उसे किनारे लगाया जाए. बता दें कि इस प्रेस कांफ्रेंस से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें जो कहना है वो कहें. हम या पार्टी के कोई नेता उनके ऊपर नहीं बोलेंगे.

Next Article

Exit mobile version