समस्तीपुर में नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

थाना क्षेत्र के नरहन से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के नरहन पुराने पुल के पास स्नान करने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2023 8:46 PM

विभूतिपुर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के नरहन से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के नरहन पुराने पुल के पास स्नान करने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है. उनकी पहचान थाना क्षेत्र के भुसवर निवासी अजय कुमार के पुत्र अनुज कुमार (19) व विभूतिपुर पूरब पंचायत वार्ड 8 निवासी लालो शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.

तब तक दोनों युवक डूब चुके थे

बताया जाता है कि दोनों युवक अपने चार अन्य दोस्तों के साथ नरहन बाजार स्थित घर से निकले थे. बूढ़ी गंडक नदी में नहाने चले गये. इसी दौरान एक दोस्त गहरे पानी में चला गया. उसे डूबते देख दूसरा दोस्त बचाने गया, तो वह भी डूब गया. यह देखकर तीसरे और चौथे दोस्त वहां से हल्ला करते हुए भाग निकले. इसकी जानकारी घाट पर स्नान कर रहे अन्य लोगों एवं मछलीमार रहे मछुआरों को मिली. जब तक वे लोग वहां पहुंचे तब तक दोनों युवक डूब चुके थे. इस बीच विभूतिपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर अंचलाधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर एवं ग्रामीणों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला.

डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सभी लोग बूढ़ी गंडक नदी के तट पर रोते बिलखते पहुंचे. पानी से बाहर निकाले गये युवकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि अनुज कुमार दो भाई एक बहन में छोटा था. दूसरा युवक पंकज कुमार की माता गुड़िया देवी एवं परिजनों का बुरा हाल है. पंकज भी दो भाई एक बहन में बड़ा बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version