पटना के NIT घाट पर नहाने गये दो नाबालिग गंगा में डूबे, एक की मौत, दूसरे की तलाश कर रही NDFR

पटना के एनआइटी घाट पर नहाने गये दो नाबालिग गंगा में डूब गये, जिनमें एक की मौत हो गयी और दूसरा अब भी लापता है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 7:28 AM

पटना के एनआइटी घाट पर नहाने गये दो नाबालिग गंगा में डूब गये, जिनमें एक की मौत हो गयी और दूसरा अब भी लापता है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी. मृतक नाबालिग 17 वर्षीय अमर शर्मा ब्रह्मपुर निवासी मनोज शर्मा का बेटा है. वहीं लोहानीपुर वैशाली सिनेमा के पीछे रहने वाले सन्नी राय के 15 वर्षीय बेटे नीव कुमार की तलाश जारी है. थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि डूबने के कुछ ही देर बाद अमर शर्मा को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. सांस चलती देख उसे तुरंत पीएमसीएच के लिए भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही अमर ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद घाट किनारे लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. शनिवार को शिवरात्रि के मौके पर गंगा स्नान करने काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों नाबालिग भी गंगा नदी में नहाने गये थे.

Also Read: पटना में कोढ़ा गैंग का आतंक, बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये निकाल घर लौट रही थी मां, बदमाशों ने छीन लिये

जहाज के नीचे लापता के फंसने की आशंका

एसडीआरएफ के जवान अशोक कुमार ने बताया कि डूबे हुए दो नाबालिगों में अमर शर्मा नाम का नाबालिग मिल गया है. वहीं दूसरे नीव कुमार के जहाज के नीचे फंसने की आशंका है. रविवार को दूसरे नाबालिग की तलाश की जायेगी. डूबे नाबालिग को खोजने के दौरान कुछ लोग जल्दी खोजने को लेकर एसडीआरएफ से भी भिड़ गये.

देखते ही देखते गंगा में समा गये दोनों

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गंगा में कई युवक नहा रहे थे. ये दोनों भी गंगा में नहाने गये. इसी दौरान नीव डूबने लगा. उसे बचाने के लिए अमर गया. उसे बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा. मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने भी गंगा में छलांग लगा दिया, लेकिन जब तक डूब रहे दोनों नाबालिग तक अन्य युवक पहुंचते, दोनों गंगा में समा गये.

Next Article

Exit mobile version