Topper Factory कहे जाने वाला सिमुलतला आवासीय स्कूल में 11वीं Admission के लिए आवेदन शुरू,26 है अंतिम तिथि

सिमुलतला आवासीय स्कूल में 11वीं एडमिशन के लिए 26 तक आवेदन की तिथि है.प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन होगा.ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2022 5:58 AM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय स्कूल, जमुई के 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है. 11वीं में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क 960 रुपये जमा करने होंगे.

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

स्टूडेंट्स Secondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र एक अप्रैल, 2022 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 17 वर्ष होनी चाहिए. इसमें छात्र के लिए कुल 47 सीटों पर एडमिशन होना है, जिनमें विज्ञान संकाय में 11, कला संकाय में 17, वाणिज्य संकाय में 19 सीटें हैं. छात्राओं के लिए भी कुल 47 सीटें हैं, जिनमें विज्ञान में आठ, कला में 20 व वाणिज्य में 19 सीटों पर एडमिशन होगा.

120 अंकों के पूछे जायेंगे 120 प्रश्न

प्रवेश परीक्षा पूर्णत: वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. 120 प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा. वहीं परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक प्रदान किया जायेगा. इसमें 10वीं आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. गणित के 30, विज्ञान से 30, अंग्रेजी से 30, बौद्धिक क्षमता के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर कॉल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version