जेपी गंगा पथ पर चलने के लिए देना होगा टोल टैक्स, राजापुर पुल के पास चल रहा निर्माण कार्य

जेपी गंगा पथ पर वाहनों से सफ़र करने वाले लोगों को अप्रैल से टोल टैक्स देना होगा. इसके लिए राजापुर पुल के पास टोल बूथ बनाने का काम चल रहा है. इसके साथ ही गांधी मैदान से गंगा पाथवे होते हुए दीघा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशन तक अप्रैल माह से ऑटो का परिचालन किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 9, 2023 8:31 PM

अब तक बिना टोल टैक्स दिए जेपी गंगा पथ पर बेधड़क चलने वाले लोगों को अब इसके लिए पैसे चुकाने होंगे. जेपी गंगा पथ पर वाहनों से सफ़र करने वाले लोगों को अप्रैल से टोल टैक्स देना होगा. इसके लिए राजापुर पुल के पास टोल बूथ बनाने का काम चल रहा है. आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) से सरकार ने इस पथ के निर्माण के लिए करीब 2500 करोड़ रुपये कर्ज लिया है. कर्ज की अदायगी यात्री और व्यावसायिक वाहनों से टोल के रूप में वसूली जाने वाली राशि से की जाएगी.

ओवरलोड गाड़ियों से जुर्माना वसूलने के लिए लगेगा वेट मशीन

इसके साथ ही ओवरलोड चल रही गाड़ियों से जुर्माना वसूलने के लिए वेट मशीन लगायी जाएगी. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों की एक टीम अन्य राज्यों में लगने वाले टोल का अध्ययन करने में जुटी है. देश के कई राज्य सरकारों के द्वारा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अपने खर्च के साथ लोन लेकर एक्सप्रेस-वे बनाया गया है. साथ ही इस लोन को सधाने के लिए टोल टैक्स वसूला जा रहा है. इस तरीके का अध्ययन के बाद बिहार में भी बीएसआरडीसीएल द्वारा टोल तय किया जाएगा. इस पर सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जेपी गंगा पथ पर सफ़र करने वालों से टोल टैक्स वसूलने की पालिसी लागू होगी.

सभी के लिए अलग-अलग टैक्स निर्धारित

सरकार ने जेपी गंगा पथ पर टोल प्लाजा का प्रविधान किया है. पथ विकास निगम राजापुर के निकट दोनों ओर तीन-तीन लेन का टोल काउंटर बना रहा है. टोल नीति में व्यावसायिक, निजी और स्थानीय नागरिकों के वाहनों के लिए अलग-अलग टैक्स का निर्धारित करना है. स्थानीय नागरिकों को दिन भर में अनेक बार आने जाने के लिए अलग से व्यवस्था करने का प्रस्ताव है.

गंगा पथ पर चलेगा ऑटो

इसके साथ ही गांधी मैदान से गंगा पाथवे होते हुए दीघा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशन तक अप्रैल माह से ऑटो का परिचालन किया जाएगा. ऑटोरिक्शा चालक संघ ने इस नए मार्ग पर ऑटो सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इसका सबसे अधिक लाभ दीघा, गांधी मैदान, राजापुरपुल, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित अशोक राजपथ के सटे बसे कॉलोनी, मोहल्ले में रहने वाले लोगों को मिलेगा. अब लोगों को सोनपुर और हाजीपुर आने-जाने के लिए स्टेशन गोलंबर जाकर ऑटो पकड़ने से मुक्ति मिलेगी. लोगों को अब गाँधी मैदान या दीघा से ही ऑटो मिल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version