रामकृष्ण नगर में स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग, हड़कंप

रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कृष्णा निकेतन स्कूल के समीप चलती स्कॉर्पियो अचानक आग की चपेट में आ गयी. कु

By MAHESH KUMAR | December 30, 2025 12:44 AM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ

रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कृष्णा निकेतन स्कूल के समीप चलती स्कॉर्पियो अचानक आग की चपेट में आ गयी. कुछ ही पलों में गाड़ी धू-धूकर जलने लगी .

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले वाहन से तेज धुआं निकलता दिखा. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, स्कॉर्पियो में आग लग गयी. चालक ने गाड़ी को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया और उसमें सवार सभी लोग बाहर निकल आये, जिससे हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि इंजन से उठी चिंगारी या डीजल रिसाव के कारण आग भड़की. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी स्कॉर्पियो जल गयी. रामकृष्ण नगर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था. फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल सकेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी को एक मैकेनिक द्वारा ठीक किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक इंजन से धुआं निकला और आग लग गयी. घटना के बाद जली हुई स्कॉर्पियो को हटाकर सड़क को पूरी तरह खाली कराया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है