बिहार में आज (मंगलवार) विजयदशमी है. इधर मौसम का मिजाज बदल गया है. पछुआ हवा की वजह से सुबह और रात हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में बूंदा बांदी की संभावना है. इसके कारण तापमान में भी आंशिक गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि आज पटना समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिन में 10 से 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके कारण सुबह और शाम में ठंड का एहसास होगा. देखिए वीडियो…
बारिश के भी हैं आसार
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण ओडिशा तट तक इसका प्रभाव बढ़ गया है. जिसके कारण प्रदेश में मौसम करवट ले सकता है. इसके प्रभाव से विजयादशमी के दिन पटना सहित अन्य जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है.
Bihar Rain Alert: बिहार के इन 6 जिलों में अगले तीन घंटे में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
अयोध्या से जनकपुरधाम तक चलेगी ट्रेन! भारत और नेपाल के अधिकारी बैठक कर लेंगे फैसला
Bihar News: पटना की ऐसी जगह जहां 24 घंटे मुफ्त मिलता है खाना, अमीर-गरीब सबको दी जाती है एक जैसी सेवा
Bihar News: बिहार के इस जिले में बनेगा हाईटेक डेयरी प्लांट, राज्य सरकार फ्री में देगी 15.5 एकड़ जमीन