TMBU भागलपुर के छात्र हॉस्टल के कमरे को किराये पर लगाकर कर रहे कमाई, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी पुरुष हॉस्टलों में रसीद किसी और के नाम से रह रहा कोई और है. मामला प्रकाश में आने के बाद विवि प्रशासन सक्रिय हुआ है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर....

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2022 2:08 AM

Bhagalpur news: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी पुरुष हॉस्टलों में रसीद किसी और के नाम से रह रहा कोई और है. मामला प्रकाश में आने के बाद विवि प्रशासन सक्रिय हुआ है. डीएसडब्ल्यू प्रो योेगेंद्र ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि रसीद कटा कर कुछ छात्र हॉस्टल के कमरा को भाड़ा पर भी लगा दिया है. इसकी जांच चल रही है. ऐसे रसीद को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जायेगा.

अवैध छात्रों को चिह्नित किया जाएगा

प्रो योगेंद्र ने कहा कि सूचना मिल रही है कि एक कमरा में दो लोगों को रखा जा रहा है. रसीद कटा कर दूसरे छात्रों को रखने के मामले में मूल छात्र को शोकॉज किया जायेगा. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि पीजी हॉस्टलों के अधीक्षकों द्वारा अवैध छात्रों को चिह्नित किया गया था. ऐसे छात्रों का नामांकन हर हाल में रद्द किया जायेगा.

हॉस्टल के रजिस्टर की जांच की जा रही

अवैध रूप से रहने वाले छात्रों की सूची नामांकन कमेटी में रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि जांच में सामने आ रहा है कि पीजी सत्र 2019-21 व 2020-22 के तहत हॉस्टल में नामांकन लिया गया था. विवि के रजिस्टर से ज्यादा हॉस्टल के रजिस्टर में नामांकन है. हॉस्टल के रजिस्टर की जांच की जा रही है. पता चला कुछ छात्र विवि के समानांतर रसीद बनाकर हॉस्टल के कमरा में रहने का खेल कर रहे हैं, जो अवैध रूप से रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version