Video: बेगूसराय में फूल स्पीड में दौड़ रही थी तिलरथ-जमालपुर डेमू, तभी इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

बेगूसराय : ट्रेन में सवार मुंगेर निवासी शिवम कुमार व राजा कुमार ने बताया कि ट्रेन में लगी आग की वजह से यात्रियों में कोहराम मच गया था. ट्रेन के रुकते ही यात्री बेसुध इधर-उधर भागने लगे थे. हालांकि ग्रामिणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

By Prashant Tiwari | April 19, 2025 7:15 PM

बेगूसराय, विपिन मिश्रा: तिलरथ से खुलकर जमालपुर जाने वाली डेमू ट्रेन शनिवार की शाम द-वार्निंग ट्रेन बनने से बच गई. बेगूसराय से डेमू के खुलकर दनौली- फुलवरिया पहुंचने से पहले ही ट्रेन के इंजन में भीषण आग लग गई. आग की लपटें व तेज धुंआ देख चलती ट्रेन से ही दर्जनों यात्री कूदने लगे. इधर आनन-फानन में ट्रेन को चालक के द्वारा रोका गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-19-at-7.06.56-PM.mp4

ट्रेन के रुकते ही कूदने लगे यात्री

तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के रुकते ही उसमें सवार यात्री जैसे-तैसे कूदना शुरू कर दिए थे. यात्री अपनी जान बचाने को लेकर ट्रेन से कूदने ही खेते में तो, इधर-उधर ट्रैक पर भागने लगे. इसी बीच दूसरी ट्रैक पर खगड़िया के साइड से इंटरसिटी एक्सप्रेस फूल स्पीड में आ रही थी. लेकिन ट्रैक पर यात्रियों को भागता देख इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक ने तेज हॉर्न के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

ग्रामीणों ने दिखाई आग बुझाने में सूझबूझ

डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग की खबर ग्रामीणों को मिलते ही घरों से बाल्टी-बाल्टी पानी निकलना शुरू हो गया. एक के बाद एक सैकड़ों घरों से लोगों ने एक-एक बाल्टी पानी लेकर ट्रेनों की तरफ दौड़ने लगे. जिसके करीब 30 मिनट बाद अग्निशमन की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेन के रुकते ही इधर-उधर भागने लगे यात्री

ट्रेन में सवार मुंगेर निवासी शिवम कुमार व राजा कुमार ने बताया कि ट्रेन में लगी आग की वजह से यात्रियों में कोहराम मच गया था. ट्रेन के रुकते ही यात्री बेसुध इधर-उधर भागने लगे थे. अगर यात्रियों की मदद नहीं कि जाती तो आग लगने से जितना नुकसान नहीं होता, उसके कहीं अधिक का नुकसान दूसरी ट्रेन से कटकर यात्रियों का हो जाता.

इसे भी पढ़ें : चिराग पासवान देंगे मोदी कैबिनेट से इस्तीफा! बिहार चुनाव से पहले उठा सकते हैं बड़ा कदम