सिवान में खेलने के दौरान 3 मासूम पोखर में डूबे, CM नीतीश ने किया मुआवजे का एलान

सिवान: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के धनौती गांव में तीन बच्चों के पोखर में डूबने से मौत हो गई. इस घटना की जानकारी तब हुई जब ग्रामीणों ने पोखर में एक शव उतराता दिखा. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का एलान किया है.

By Prashant Tiwari | November 23, 2025 4:13 PM

सिवान जिले के एकमा थाना क्षेत्र के धनौती गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां खेलने के दौरान तीन मासूम मछली पालन के लिए बनाए गए पोखर में डूब गए. इस हादसे में तीनों ही मासूम की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हुई तो उन्होंने हादसे में दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है.   

दोस्त को बचाने की कवायद में दो और मासूमों की गई जान 

हादसे के बारे में बताते हुए गांव के लोगों ने बताया कि धनौती गांव में मछली पालन के लिए बनाए गए निजी पोखर के पास गांव के तीन बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र से वापस आने के बाद खेल रहे थे. खेलते समय पहले तान्या कुमारी नाम की बच्ची का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरी. उसे बचाने के प्रयास में अन्य दो बच्चे भी दौड़े और गहरे पोखर में गिर पड़े. हादसे का पता तब चला, जब ग्रामीणों ने पोखर में एक शव उतराता दिखा. उसे निकलते समय गोताखोर को दो और शव मिले. पानी से निकालकर ग्रामीण बच्चों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा. 

मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा

इस दर्दनाक हादसे की जानकारी जैसे ही सीएम नीतीश को हुई उन्होंने दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. सीएम दफ्तर से किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार   ने सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र स्थित धनौती गांव में मछली पालन हेतु बनाए गए पोखर में डूबने से 3 बच्चों की हुई दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: गृहमंत्री होने के बावजूद अफसरों के “चौधरी” नहीं होंगे सम्राट! CM नीतीश ने चला ऐसा दांव