खुसरूपुर में रेल पटरी पर तीन लोगों के क्षत-विक्षत शव मिले, पुलिस जांच में जुटी

अप लाइन में हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से कट कर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी. हादसे में तीनों व्यक्तियों के शव इतने क्षत-विक्षत हो गये हैं कि उनकी पहचान तक नहीं हो पायी है.

By Prabhat Khabar | August 21, 2021 6:45 AM

खुसरूपुर. गुरुवार की रात तकरीबन 9:30 बजे अप लाइन में हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से कट कर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी. हादसे में तीनों व्यक्तियों के शव इतने क्षत-विक्षत हो गये हैं कि उनकी पहचान तक नहीं हो पायी है.

घटना खुसरूपुर स्टेशन से पूर्वी गुमटी के पूरब की तरफ की बतायी जा रही है. यह पता नहीं चल रहा है कि तीनों की मौत ट्रेन से गिरने से हुई या रेललाइन पर बैठने के कारण हुई है.

घटना की सूचना पर जीआरपी पोस्ट प्रभारी सूर्य दयाल सिंह दल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. शुरुआती जांच में मामला पूरी तरह से हादसे का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी आशंकाओं को देखकर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि जीआरपी पुलिस को घटनास्थल से छह कटे पैर मिले, जिससे स्पष्ट हो सका कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. समाचार लिखे जाने तक जीआरपी पुलिस तीनों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन में जुटी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version