Muzaffarpur Weather: 24 घंटे में दो डिग्री बढ़ा दिन का तापमान, जानें कब होगी बारिश

Muzaffarpur Weather: मुजफ्फरपुर में बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. जो सामान्य से अधिक है. दोपहर के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम देखी गयी. वहीं जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे गर्मी से बचने के लिए छाते और अन्य साधनों का इस्तेमाल करते नजर आए.

By Prashant Tiwari | May 14, 2025 7:45 PM

Muzaffarpur Weather: धूप की धमक तेज होने के साथ गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. जिससे लोगों का हाल बेहाल है. तेज धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. जो सामान्य से अधिक है.

इस दिन से होगी बारिश

दोपहर के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम देखी गयी. वहीं जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे गर्मी से बचने के लिए छाते और अन्य साधनों का इस्तेमाल करते नजर आए. न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं औसतन 6 किमी. रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिनों में हल्की बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ी

गर्मी के कारण लोगों को डिहाइड्रेशन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में भी मामूली वृद्धि देखी गयी है. डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे दिन में खासकर दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. दूसरी ओर शहर के बाजारों में शीतल पेय और मौसमी फलों की मांग बढ़ गयी है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी चीजों का सहारा ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 30 मई को बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट, फोरलेन समेत देंगे अरबों की सौगात