AIADMK के NDA छोड़ने पर बोले तेजस्वी यादव- भाजपा के साथ अब कोई मजबूत सहयोगी नहीं बचा

तेजस्वी ने कहा कि तमिलनाडु में देखा जाए तो AIADMK मजबूत पार्टी है. वहां कांग्रेस और DMK का गठबंधन बहुत मजबूत है. हम लोगों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक बुलाये लेकिन कुछ निष्कर्ष नहीं निकला. मोदी जी भाषण देकर चले गये.

By Ashish Jha | September 25, 2023 8:21 PM

पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार की शाम अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के भाजपा से नाता तोड़ने और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किये जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है, तो यह उनका मसला है. तेजस्वी ने कहा कि तमिलनाडु में देखा जाए तो AIADMK मजबूत पार्टी है. वहां कांग्रेस और DMK का गठबंधन बहुत मजबूत है. हम लोगों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक बुलाये लेकिन कुछ निष्कर्ष नहीं निकला. मोदी जी भाषण देकर चले गये.

Also Read: बिहार के निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों की उपेक्षा, आरटीइ एक्ट के बावजूद खाली रह गयीं 42 फीसदी सीटें

भाजपा के सभी साथी छोड़ कर चले गये

तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब भाजपा के साथी उनको छोड़कर चले गये हैं. इससे पहले भी उनके कई सहयोगी उनकी तानाशाही रवैये के कारण उनको छोड़ चुके हैं. दक्षिण भारत में देखा जाए तो जो बड़ा साथी रहा है वो एनडीए से बाहर हो गया है. इससे भाजपा को भारी नुकसान हुआ है. शिवसेना बीजेपी के साथ थी वह भी बाहर हो गयी. बिहार में जदयू भी भाजपा से बाहर हो गई. अकाली दल भी बाहर हुई. हर जगह यह साफ दिख रहा है कि एनडीए में अब कोई मजबूत सहयोगी नहीं है. अब इस गठबंधन का कोई मतलब ही नहीं रह गया है. वहां एक तानाशाह बैठा हैं और दो व्यक्ति देश चला रहे हैं. इस पर काम चल रहा है.

Also Read: एनडीए में जाने की बात को नीतीश कुमार ने बताया फालतू, बोले- इन सब बातों में कोई दम नहीं

नीतीश कुमार को बदनात करने की हो रही साजिश

भाजपा की ओर से महागठबंधन का मजाक उड़ाये जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग अभी एकजुट हैं. नीतीश-लालू एक साथ आये हैं और हमने तय किया कि देशभर में अभी काम करना है. हम लोगों का कारवां बड़ा है. यह अच्छी बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पहले पाला बदलने की खबरों का खंडन करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब साजिश है. मीडिया के खास वर्ग को हमारा साथ होना पच नहीं रहा है. महागठबंधन को देखकर और इंडिया जो पूरे देश में बना है इसे देखकर इस तरह की बात फैलायी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.

राजकीय समारोह में शामिल होना प्रोटोकॉल का हिस्सा

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने प्रण लिया है कि हम सब देशभर में सभी विपक्ष को एकजुट करेंगे और भाजपा को सत्ता से बेदखल करके रहेंगे. वहीं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने पर उन्होंने कहा किया राजकीय समारोह है प्रोटोकॉल के हिसाब से हमें शामिल होना होता है, लेकिन सबका विचार अलग है. उन्होंने कहा कि गांधी जी को कुछ लोग गाली देते हैं, लेकिन समय आने पर उन पर फूल चढ़ाया जाता है. वह भी चढ़ाते हैं.

Next Article

Exit mobile version