बिहार-झारखंड में आज तेजस्वी यादव करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार, आधा दर्जन से अधिक जनसभाओं में भरेंगे हुंकार

राजद नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को बिहार और झारखंड में ताबड़तोड़ प्रचार करने वाले हैं. 7 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 10, 2024 10:24 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. चौथे चरण के मतदान के लिए सभी दलें अपनी-अपनी ताकतें झोंक रही है. 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है. राजद ने बिहार और झारखंड में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बिहार में महागठबंधन के चुनाव प्रचार की कमान तेजस्वी यादव ने ही अपने हाथों में संभाली है. शुक्रवार को तेजस्वी यादव बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. कुल 7 जनसभाओं को तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे.

झारखंड में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम..

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 10 मई को बिहार और झारखंड में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे. तेजस्वी यादव शुक्रवार को झारखंड में तीन और बिहार में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. यह जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि तेजस्वी यादव झारखंड के गढ़वा, उटारी रोड ( विश्रामपुर, पलामू) एवं हुसैनाबाद में चुनावी सभा शुक्रवार को करेंगे.

ALSO READ: बिहार में आसमान से उतरी मौत, ठनके से 8 और लोगों की मौत, आपदा विभाग ने लोगों को किया सतर्क

बिहार में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम

झारखंड की चुनावी जनसभाओं के साथ ही तेजस्वी यादव शुक्रवार को बिहार के बक्सर ( बक्सर लोकसभा क्षेत्र) , निकसपुर ( मोरवा , उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र) विधापतिनगर ( उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र) एवं कुशेश्वर स्थान पूर्वी ( समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र) में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. तेजस्वी रात्रि विश्राम दरभंगा में करेंगे.

चोटिल हैं तेजस्वी, सहारा लेकर कर रहे जनसभाएं

बता दें कि तेजस्वी यादव अबतक 125 से अधिक चुनावी जनसभाओं में हिस्सा ले चुके हैं. तेजस्वी यादव इस दौरान चोटिल भी हुए हैं और कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं. पटना के IGIMS अस्पताल में उन्होंने MRI कराया है. तेजस्वी यादव अपने सहयोगियों का सहारा लेकर चल रहे हैं और जनसभाओं में लोगों को बताते दिखे हैं कि उन्हें डॉक्टरों ने तीन हफ्ते बेड रेस्ट की सलाह दी है. खड़े रहने या चलने से मना किया है लेकिन वो चुनाव प्रचार करने से पीछे नहीं हटेंगे. भाजपा को हराने के बाद ही वो दम लेंगे. बताते चलें कि बिहार की 40 सीटों पर घमासान हो रहा है. जबकि झारखंड की दो सीटों पर भी आरजेडी ने प्रत्याशी उतारे हैं.

Next Article

Exit mobile version