तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर किया अपने प्यार का इजहार, बोले- 12 साल से करते हैं प्यार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुष्का के बारे में खुलासा किया. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prashant Tiwari | May 24, 2025 6:45 PM

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने प्यार का ऐलान फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से किया है. शनिवार शाम को उन्होंने अपने साथ एक लड़की का फोटो शेयर किया और लिखा, ‘इनका नाम अनुष्का यादव है और हम दोनों एक दूसरे से 12 साल से प्यार करते हैं और रिलेशनशिप में हैं.’

तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर किया अपने प्यार का इजहार, बोले- 12 साल से करते हैं प्यार 2

12 सालों से एक दूसरे से करते है प्यार: तेज प्रताप

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मैं तेज प्रताप यादव और  मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं. मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे.

2018 में हुई थी शादी

बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में हुई थी. हालांकि कुछ महीने बाद पत्नी ऐश्वर्या और तेज प्रताप के बीच अनबन और विवाद के बाद दोनों अलग हो गए थे दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है. उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स दोनों के रिलेशनशिप पर कई तरह के कमेंट्स करते नजर आए. इसके बाद से कयास ये लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप यादव अनुष्का यादव से भविष्य में शादीशुदा जिंदगी में साथ आ सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मालदीव में छुट्टियां मना हैं तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं और मालदीव में समय बिता रहे हैं. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुद्र किनारे ध्यान लगाते हुए एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 17 मई से 23 मई तक एक सप्ताह के लिए मालदीव जाने की अनुमति दी थी, जिसे लेकर वे चर्चा में बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से लौटे जवान की हार्ट अटैक से मौत, चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए आए थे गांव