रेंडमाइजेशन के जरिये आवंटित किये जायेंगे नव नियुक्त शिक्षकों को स्कूल, जिलों से रिक्तियों की जानकारी तलब

अब तक 73 हजार से अधिक नये शिक्षकों की काउंसेलिंग हो चुकी है. फिलहाल स्कूल आवंटन के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षक को स्कूल की यूनिट मानते हुए स्कूल वार रिक्तियों की जानकारी जिलावार तलब की है.

By Prabhat Khabar | January 14, 2024 10:08 PM

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग से सफल दूसरे चरण में चयनित और प्रथम चरण में पूरक परिणाम में सफल रहे कुल 96823 विद्यालय अध्यापकों की स्कूल आवंटन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी जायेगी. सबसे पहले योगदान उन शिक्षकों को दिलाया जायेगा, जिनकी काउंसेलिंग पूरी हो चुकी है. अब तक 73 हजार से अधिक नये शिक्षकों की काउंसेलिंग हो चुकी है. फिलहाल स्कूल आवंटन के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षक को स्कूल की यूनिट मानते हुए स्कूल वार रिक्तियों की जानकारी जिलावार तलब की है.

नियुक्ति-पत्र प्राप्त शिक्षकों की सूची मांगी

शिक्षा विभाग ने 15 से 20 जनवरी तक राज्य के सभी 38 जिलों से स्कूल और विषय वार रिक्त पदों और नियुक्ति-पत्र प्राप्त शिक्षकों की सूची मांगी है. जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विभाग सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों को स्कूल आवंटित करेगा. 15 जनवरी को भोजपुर, नालंदा, शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय और अरवल जिलों से संबंधित विवरणी मांगी गई है. 16 जनवरी को जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और सहरसा, 17 को बांका, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान, 18 को बेगूसराय, भागलपुर, गया, मधेपुरा, रोहतास, नवादा और पूर्णिया, 19 को पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण तथा 20 जनवरी को पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कैमूर, कटिहार, मधुबनी और सारण जिले को विवरणी सौंपनी है.

रेंडमाइजेशन के जरिये आवंटित किये जायेंगे स्कूल

जानकारों के मुताबिक जैसे-जैसे विवरणी प्राप्त होती जायेगी, वैसे-वैसे रेंडमाइजेशन के जरिये स्कूल आवंटित किये जायेंगे. इस बार भी सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में रिक्त पदों पर ही शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. बचने के बाद ही कस्बाई स्कूलों में नियुक्तियां की जानी थी. दूसरे चरण में 94 हजार अभ्यर्थियों को आयोग ने विद्यालय अध्यापक के रूप में सफल घोषित किया है. इनमें 73 हजार शिक्षकों की संबंधित जिलों में काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है.

Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण: सिवान में 2560 शिक्षकों को, गोपालगंज में 1796 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

काउंसिलिंग 26 दिसंबर से है जारी

दूसरे चरण में चयनित राज्यभर के शिक्षकों को 13 जनवरी को औपबंधिक पत्र दिया गया है. इन शिक्षकों की काउंसिलिंग 26 दिसंबर से जिलों में शुरू हुई थी. काउंसिलिंग के साथ ही इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे पहले दो नवंबर को करीब एक लाख से अधिक शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र दिये गये थे. उनके स्कूलों का आवंटन अगले पंद्रह दिन के अंदर कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version