VIDEO: भागलपुर में 20 साल से सूखे पड़े कुएं में अचानक उबलने लगा पानी, छूने पर हुआ ऐसा कि दंग रह गए लोग

Bihar : भागलपुर के गोराडीह में लंबे समय से सूखा पड़े एक कुंए में अचानक जब ग्रामीणों ने खौलता हुआ पानी देखा तो वो दंग रह गए. ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा. करीब 20 साल सूखे रहने के बाद अचानक इस कुंए में खौलता हुआ पानी देख लोग हैरान थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 2, 2023 11:52 AM

Bihar : भागलपुर के गोराडीह में लंबे समय से सूखा पड़े कुएं में अचानक पानी उबलने लगा. जब लोगों की नजर इस कुंए पर पड़ी तो यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. प्रखंड क्षेत्र के हरचंडी गांव के निकट बदारी पोखर स्थित शिव मंदिर के पास स्थित कुएं में ये नजारा दिखा. उबलते पानी को देखकर ग्रामीण लोग अचंभित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार यह कुआं लगभग 20 वर्ष पुराना है. जिसकी गहराई 20 से 25 फीट होगी. लंबे समय से यह कुआं सूखा पड़ा था.