सुशील मोदी ने की लोकसभा चुनाव की भविष्यवाणी! बताया 2024 में कितने पर आउट होगी लालू यादव की पार्टी?

लालू यादव द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयां के बाद सुशील मोदी ने भी राजद सुप्रीमो पर पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव भूल गए कि 2019 के संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी जीरो पर आउट हुई थी, जबकि भाजपा पहले से बड़े बहुमत के साथ सत्ता में लौटी थी

By Anand Shekhar | December 18, 2023 9:32 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि I-N-D-I-A गठबंधन का भविष्य उज्जवल है. हम केंद्र से मोदी को उखाड़ फेकेंगे. जिसके जवाब में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद केवल प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने की बड़ी-बड़ी बातें करके अपने बचे हुए समर्थकों का मनोरंजन कर सकते हैं. वह भूल गए कि 2019 के संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी शून्य पर आउट हो गई थी, जबकि बीजेपी पहले से भी बड़े बहुमत के साथ सत्ता में लौटी थी.

तीन शीर्ष बैठकों के बाद भी जहां का तहां खड़ा है गठबंधन : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने अपनी पूरी कोशिश से जो गठबंधन बनाया था, वह तीन शीर्ष बैठकों के बाद भी जहां का तहां खड़ा है. आखिरी चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी. इस हिसाब से 2024 के चुनाव में सिर्फ 80 दिन बचे हैं और विपक्ष के पास अभी भी कोई चेहरा नहीं है.

गठबंधन के पास राष्ट्र हित के लिए कोई ब्लू-प्रिंट नहीं : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि अगर 19 दिसंबर की बैठक में I-N-D-I-A गठबंधन अपना संयोजक तय कर ले तो यह बड़ी बात होगी. पीएम पद के लिए उम्मीदवार तय करना काफी मुश्किल काम होगा. राहुल-लालू-नीतीश मंडली के पास “बीजेपी हटाओ, भ्रष्टाचार बचाओ” के नकारात्मक आख्यान के अलावा राष्ट्र हित के लिए कोई ब्लू-प्रिंट नहीं है.

इंडी गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर सीटों का तालमेल असंभव : विजय सिन्हा

इधर, भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इंडी गठबंधन की 19 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक का अब कोई मतलब नहीं है. जब गठबंधन में शामिल दलों के बीच राज्य स्तर पर आपसी सहमति नहीं बना सकी तो देश के स्तर पर इनके बीच सीट का तालमेल असंभव है.

राजद ठगा महसूस कर रही : विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार में राजद ठगा महसूस कर रही है. मुख्यमंत्री बनने के शर्त पर समझौता होने के बाद भी उन्हें यह पद नहीं मिल रहा है. कांग्रेस भी दो मंत्री पद और मांग कर रहा है. वाम दल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को हटवाने का अभियान चला रहा है, जो अभी तक असफल है. इन सभी कारणों से महागठबंधन सरकार में सभी अस्त-व्यस्त है, फिर भी ये अपनी हताशा और निराशा में गाल बजाने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की आंधी पूरे देश में चल रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत बनना तय है.

क्या बोले थे लालू यादव?

दरअसल, लालू यादव ने कहा था कि केंद्र में लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों की गठबंधन की सरकार बनेगी. हम सब मिल जुल कर चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन का भविष्य उज्जवल है. केंद्र से मोदी को उखाड़ फेकेंगे. बैठक में कई मुद्दों पर बात होगी. मंगलवार को दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचने से पहले लालू प्रसाद ने पटना में कहा था कि क्या हैं नरेंद्र मोदी? एक सवाल पर नाराज लालू प्रसाद ने कहा कि मोदी को आना है तो वह आये. हम लोग दिल्ली में ”इंडिया” की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं. हम लोग मिल कर लड़ेंगे. नरेंद्र मोदी को हटायेंगे.

Also Read: ‘क्या है नरेंद्र मोदी, सब मिलकर हटाएंगे..’ लालू यादव के बयान पर भाजपा हमलावर, सम्राट चौधरी ने किया पलटवार

Next Article

Exit mobile version