युवा कांग्रेस ने किया स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन

एंबुलेंस सेवाएं ठप होने से आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

By RAJEEV KUMAR JHA | September 13, 2025 5:42 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित महावीर चौक पर शनिवार को युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया. यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश भर में चल रही 102 एंबुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में किया गया. श्री झा ने कहा कि एंबुलेंस सेवाएं ठप होने से आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को मजबूरन निजी वाहनों में अधिक किराया देकर अस्पताल ले जाना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही एंबुलेंस कर्मियों की मांगों पर विचार नहीं किया, तो युवा कांग्रेस सड़कों पर और भी बड़े आंदोलन के लिए उतरने को मजबूर होगी. युवा कांग्रेस नेता ने सरकार पर आरोप लगाया कि जनहित की मांग करने वालों को यह सरकार मुकदमा और लाठी-डंडे देती है. लेकिन अब जनता ने ठान लिया है कि इस लाठी-डंडे और केस-मुकदमा वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगी. इस मौके पर सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, नरेश कुमार, नंदन कुमार, विद्यानंद यादव, गुलशन कुमार, सुमन कुमार और छोटे लाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है