युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जलाया पुतला

इस मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 26, 2025 7:49 PM

सुपौल. वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में तिरंगा झंडा का अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवा जदयू जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव के नेतृत्व में लोहिया नगर चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है. तिरंगे का अपमान किसी भी हाल में नहीं बर्दाश्त किया जाएगा. हमारा तिरंगा हमारी शान है. लाखों लोगों ने तिरंगा के लिए कुर्बानी दी है. इसका लात से कुचलना राहुल गांधी और उनके समर्थकों के नीची मानसिकता को दर्शाता है. जिसने भी यह कृत्य किया है. उसके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, जदयू नेता गगन ठाकुर, युवा जदयू प्रवक्ता सुनील सिंह, अनिल कुमार, सागर यादव, रमेश यादव, ऋषभ मंडल, ओमप्रकाश कुमार, दीपक कुमार, बसंत कुमार, मुकेश कुमार, आरिफ शेख, हसीबुल रहमान, पवन दास, साजन कुमार, बलराम चौधरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है