हमारी परंपराओं को जीवित रखता है कुश्ती : जितेंद्र

कुश्ती देखने के लिए क्षेत्र सहित स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी

By RAJEEV KUMAR JHA | September 18, 2025 7:55 PM

निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के मरौना प्रखंड अंतर्गत ललमनियां पंचायत स्थित मुसहरी चौक के पास जितिया पर्व के शुभ अवसर पर गांव में भव्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही. दूर-दराज से पहलवानों ने भाग लिया और अपने दमखम का प्रदर्शन किया. कुश्ती देखने के लिए क्षेत्र सहित स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. बच्चों और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. इस आयोजन में गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित हुए. पहलवानों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने मेले की व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करते हैं. हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है