वीरपुर पहुंचे दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रोफेसर, बच्चों को किया प्रेरित

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक एम वली और प्रबंधक चेतन वर्मा भी उपस्थित रहे

By RAJEEV KUMAR JHA | August 29, 2025 7:43 PM

सुपौल. दुनिया के सबसे कम उम्र के 13 वर्षीय प्रोफेसर सबोर्नो बाड़ी अमेरिका से वीरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान बच्चों ने उनसे सवाल-जवाब किया. जिनका उन्होंने सरल और रोचक तरीके से उत्तर देकर बच्चों को प्रेरित किया. विशेषकर डीएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल के बच्चों ने उनसे सीधे संवाद कर अपनी जिज्ञासा रखी. प्रोफेसर बाड़ी ने उनकी शंकाओं का समाधान किया. जिससे बच्चे बेहद प्रभावित और उत्साहित हुए. बच्चों ने इस मुलाकात को अपने लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बताया. इस संदेश को अन्य बच्चों तक भी पहुंचाया. कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक एम वली और प्रबंधक चेतन वर्मा भी उपस्थित रहे. मुलाकात करने वाले बच्चों में सैयद जीशान वली, लक्ष्य कुमार, प्रीति कुमारी और अश्वनी कुमार शामिल थे. बच्चों का कहना था कि इतनी कम उम्र में विश्व स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले प्रोफेसर से मिलना उनके लिए जीवन बदल देने वाला अनुभव रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है