मजदूरों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
मौके पर पैक्स प्रबंधक रौशन कुमार सिंह ने भी मजदूरों के लिए इस दिवस को समर्पित किया
करजाईन. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सवर्ण प्रकोष्ठ पंकज झा ने गुरुवार को मजदूर दिवस के अवसर पर मोतीपुर पैक्स सहित अन्य कई स्थानों पर कार्यरत मजदूरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मजदूरों का बहुमूल्य योगदान होता है. कोई भी क्षेत्र देश के विकास में ऐसा नहीं है, जिसमें मजदूरों और श्रमिकों का योगदान नहीं हो. राष्ट्र की प्रगति और उन्नति इनके बिना असंभव है. हर क्षेत्र में इनकी महती भूमिका रहती है. मौके पर पैक्स प्रबंधक रौशन कुमार सिंह ने भी मजदूरों के लिए इस दिवस को समर्पित किया. इस अवसर पर अमित कुमार, अर्जुन कुमार, फूल कुमार, सोनू कुमार, सौरभ झा सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
