नपं कार्यालय में भ्रष्टाचार को ले महिलाओं ने दिया धरना

उन्होंने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना में बगैर पैसा लिए भुगतान नहीं करते हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | December 1, 2025 6:40 PM

पिपरा. नगर पंचायत कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर महिलाओं ने सोमवार को कार्यालय के पास धरना दिया. इसका नेतृत्व वार्ड 7 के वार्ड पार्षद आशीष कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना में बगैर पैसा लिए भुगतान नहीं करते हैं. नगर पंचायत कार्यालय से जितनी भी उपकरण की खरीद की गई है वह बाजार मूल्य से 10 गुणा अधिक कीमत पर खरीद की गई है और इसकी गुणवत्ता भी सही नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए. बाद में डीएम के नाम आवेदन की प्रति नगर पंचायत कार्यालय को सौंपा गया. उधर, कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी कार्यालय में नहीं थी. मोबाइल पर उनसे संपर्क करने पर कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद और व्यक्तिगत स्वार्थ से ग्रसित है. नगर पंचायत क्षेत्र में 11 वार्ड है सिर्फ एक वार्ड के पार्षद द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है. ऐसा दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई राशि की मांग किसी लाभुक से की गई है तो संबंधित व्यक्ति के बारे में कार्यालय में शिकायत करें. कार्रवाई होगी. रही बात उपकरणों की खरीद की तो सारी खरीद सरकारी नियमानुसार की गई है, जिसकी जांच कराई जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है