भारी बारिश के बाद अस्पताल परिसर में जलजमाव, स्वास्थ्य कर्मी से लेकर मरीज तक हुए परेशान
अनुमंडलीय अस्पताल का मॉडल भवन शनिवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश में एक बार फिर अपनी वास्तविक स्थिति दिखा गया.
त्रिवेणीगंज. अनुमंडलीय अस्पताल का मॉडल भवन शनिवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश में एक बार फिर अपनी वास्तविक स्थिति दिखा गया. शनिवार के दोपहर के बाद से देर रात तक करीब छह से सात घंटे की लगातार बारिश ने 14 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बने इस अनुमंडलीय अस्पताल भवन की गुणवत्ता और मजबूती की सच्चाई की पोल खोल दी. अस्पताल परिसर में हर ओर फर्श पर पानी ही पानी दिख रहा है. ओपीडी से लेकर ओटी, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी रूम और एक्स-रे कक्ष तक फर्श पर पानी लगा हुआ नजर आया. शनिवार रात बारिश के बाद अस्पताल का ऐसा हाल था कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को अपने कक्षों में फर्श पर जमें बारिश के पानी में पैर रखकर ड्यूटी करनी पड़ी. मरीजों और उनके परिजन इस हालात में खुद को असहाय महसूस कर रहे थे. वार्डों में भर्ती मरीजों की परेशानी दोगुनी हो गयी. अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजन गीता देवी, प्रभा देवी, समीना खातून, निफत प्रवीण, फरहा प्रवीण, मनोज पंडित और मुकेश कुमार मुन्ना आदि ने बताया कि अस्पताल के हर कमरे में बारिश का पानी भर गया है. मरीजों के साथ रहना मुश्किल हो गया है. एक्स-रे संचालक गजेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल का कोई भी भाग बारिश के पानी से अछूता नहीं है. स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीब अहमद ने बताया कि वर्ष 2022 में निर्माण कंपनी ने इसे विभाग को हैंडओवर किया था. जिसके बाद इसमें अस्पताल संचालित है. पिछली बार भी बारिश में कुछ परेशानी हुई थी. जिसे दुरुस्त करा दिया गया. लेकिन इस बार ऐसी समस्या पहली बार हुई है. शायद कहीं नाला वगैरह जाम होगा, जिससे फर्श पर पानी जमा हो गया. वहीं राजद जिला उपाध्यक्ष बसंत यादव, नीतीश कुमार, सुमन कुमार सिंह, सज्जन कुमार संत,अखिलेश यादव सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने भवन निर्माण की गुणवत्ता पर कड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
